गुरुकुल विद्यालय बिलाडा एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है जो कि बिलाड़ा कस्बे में बीचों बीच और हमारी पूज्य देवी आई माता जी के मंदिर के 100 मीटर दूरी पर स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 1992-93 में की गई थी. जिसका संस्रथागत रजिस्ट्रेशन नम्बर. 67/Jodhpur/1992-93 है. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का रजिस्ट्रेशन क्रमांक RJJDP29928 के साथ साथ हिंदी माध्यम हेतु भी हमने अलग से करवाया है.
इस विद्यालय कि मूलभूत सुविधाओं को बढाने में हमने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है और आप किसी भी पूर्व कि स्कूलों से इसकी तुलना करने पर पाएंगे की स्कूल खुलने के महज कुछ ही वर्षो में यह ना केवल आधुनिकता से कस्बे के बच्चो का ज्ञान बढाने में अव्वल रही बल्कि अभिभावकों की समस्याओं का तुरंत निराकरण में भी हमने बेहतरीन प्रयास किये.
आम जनता अभिभावकों और हमारे प्रिय छात्रों के सहयोग से हमने निरंतर प्रगति की है और आगे आने वाले समय में भी हमने अपने लिए कड़े लक्ष्य निर्धारित किये हैं.
